सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के चौबे तिराहा के समीप स्थित शराब दुकान सहित दो दुकानों के गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर और शराब, नगदी सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें दिख रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।
शराब दुकान के कर्मचारी हीरालाल राय ने बताया कि रात करीब 2 से 3 बजे के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़े और अंदर दाखिल हुए। उक्त चोर देसी-शराब के काउंटर से 9 हजार 400 रुपए की नगदी, अंग्रेजी शराब के काउंटर से साढ़े 14 से 15 हजार की नगदी सहित लगभग 17 हजार रुपए की शराब चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा शराब दुकान के बगल में मौजूद फ्रेंडली प्रोवीजन स्टोर नामक दुकान के भी ताले तोड़े गए। यहां से सिगरेट आदि सामग्री चोरी की गई है। सुबह जब शराब दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। तत्काल पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी चैक किए गए, जिसमें तीन युवकों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई। वहीं अब कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस शराब दुकान को चोर निशाना बना चुके हैं।
Post a Comment