दसवीं के एक छात्र को टीचर का मारना इस कदर खटका की उसने साथियों से टीचर पर हमला करवा दिया

दसवीं के एक छात्र को टीचर का मारना इस कदर खटका की उसने साथियों से टीचर पर हमला करवा दिया 
दसवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र को टीचर का मारना इस कदर खटका की उसने तीन नाबालिग साथियों की टीचर से बदला लेने के लिए मदद ली। किशोर के कहने पर तीन अन्य नाबालिग किशोरों ने टीचर के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट के बाद किशोर के भागने के वीडियो भी अब सामने आए हैं। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने हमला करने वाले किशोरों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद की ये घटना बुधवार 27 सितंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने अभी तक दो किशोर को हिरासत में लें लिया है। 
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत

जबलपुर के निजी स्कूल में 10 वीं में पढ़ने वाला छात्र सभी को परेशान करता था। ना ही पढ़ाई में छात्र का मन लगे और ना ही अन्य एक्टिविटी में । कई बार छात्र को समझाइश दी गई, पर वह नहीं माना। छात्र की हरकतों से परेशान होकर स्कूल प्रबंधन में परिजनों को बुलाकर उनके बच्चे की शिकायत की, इसके बाद भी छात्र की हरकतों में कमी नही आई। थक हराकर स्कूल प्रबंधन में स्कूल से नाम काट दिया। यह जानकारी बच्चे के पिता को लगी तो वह स्कूल पहुंचा और प्रिन्सिपल से माफ़ी मांगी, साथ ही भरोसा दिलाया कि अब बेटे की कभी शिकायत नही मिलेगी। पिता की विनती को अंतिम मौका देते हुए स्कूल प्रबंधन ने छात्र को फिर से एडमिशन दें दिया। बीते कुछ दिनों पहले छात्र ने फिर से स्कूल में परेशानी खड़ी करना शुरू कर दिया। नाराज होकर टीचर अभय सुहाले ने किशोर की स्कूल में पिटाई कर दी। उस समय तो छात्र शांत रहा, लेकिन टीचर अभय से बदला लेने का मन उसने बना लिया था। किशोर ने पड़ोस में रहने वाले तीन नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया और सभी को शामिल किया। प्लान यह था कि जैसे ही स्कूल बस घर के पास आकर रुकती है, उसी बस में बैठे टीचर की तरफ मेरे द्वारा इशारा करते ही उन्हें सबक सिखाना है।
27 सितंबर बुधवार की दोपहर प्लान के मुताबिक जैसे ही स्कूल बस धनवंतरी नगर कमेटी हॉल के पास पहुंची, तभी वहां पहले से मौजूद तीनों नाबालिग के दोस्त छिपे थे। इशारा देखते ही तीनों किशोर ने टीचर को बस से उतारा और उनके साथ जमकर मारपीट की और फिर वहां से फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए टीचर अभय ने पुलिस चौकी में चारों किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

की । पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले, साथ ही बस में बैठे बच्चों से भी पूछताछ जांच में पुलिस ने पाया कि किशोर के कहने पर ही उसके तीन नाबालिग साथियों ने टीचर के साथ मारपीट की थी। ASP कमल मौर्य का कहना है कि टीचर कि शिकायत पर किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है, जबकि शेष की तलाश जारी है।

0/Post a Comment/Comments

Domain