बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिले में निगरानी दल गठित

बाल विवाह की रोकथाम हेतु जिले में निगरानी दल गठित

सागर। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार आगामी त्यौहारों के पश्चात बड़ी संख्या में विवाह आयोजन संपन्न होते जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना रहती है। बाल विवाह को रोकने एवं निगरानी हेतु कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला, विकासखंड, गा्रम एवं वार्ड स्तर निगरानी के लिए सदस्यों का दल गठित किये गये है।  
जिला स्तर, खंड स्तर एवं वार्ड स्तर पर बाल विवाह की सूचना हेतु ब्लाक स्तर कंट्रोल रूम बनाकर उसके मो.नंबर एवं चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181 या पुलिस को 100 नंबर पर पर शिकायत कर सकते है।  
जिला स्तरीय दल में निगरानी हेतु अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एवं सदस्य और सचिव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं अन्य सदस्य में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्वयक, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, प्रशासक वन स्टाप सेंटर, समन्वयक चाइल्ड लाईन एवं सत्यार्थी फाउडेंशन है।
ब्लाक स्तर पर निगरानी हेतु अध्यक्ष श्री अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सचिव परियोजन अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा अन्य सदस्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी/बीआरसी, विकासखंड समन्वयक जनअभियान परिषद, राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक नेहरू युवा केन्द्र, पैसलीगल वालेन्टियर, विधिक सेवा एवं स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि है।
ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर निगरानी दल हेतु अध्यक्ष सरपंच/वार्ड पार्षद एवं सचिव मातृ सहयोगिनी समिति एवं अन्य सदस्य में पंचायत सचिव, पटवारी, शिक्षक समस्त, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम स्वास्थ्य विभाग, शौर्यदल सदस्य एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं शामिल है।

0/Post a Comment/Comments

Domain