हितग्राहियों के प्रति सकारात्मक रवैया रखकर कार्य करें एकरूपता के साथ दस्तावेज लें - सीईओ
डीसीसी बैठक संपन्न
सागर। शासन की योजनाओं को लक्ष्य के अनुसार बैंकर्स शत-प्रतिशत हितग्राहियों को प्रदान करें एवं हितग्राहियों के प्रति सकारात्मक रवैया रखकर कार्य करें साथ ही लाभार्थियों से एकरूपता के साथ दस्तावेज ले। उक्त निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक केवी ने जिला परामर्शदात्री समिति बैठक में दिए।
डीसीसी की बैठक में बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिये, इसके साथ ही बैंकों से पात्रता पूरी करने वाले इच्छुक सभी लाभार्थियों को लाभ देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर कार्यालय में हुई यह बैठक जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने आजीविका मिशन, सी सी एल प्रगति, पीएमएफएई, केसीसी सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित कर सभी योग्य लाभान्वितों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोजगार- स्वरोजगार की दिशा में आगे आकर आवेदन करने वाले व्यक्तियों के आवेदन पर संवेदनशील होकर विचार करें।
नियमानुसार लोगों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें ताकि रोजगार-स्वरोजगार की दिशा में लोग आगे बढ़ें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर कार्य योजना के तहत लंबित कार्यों को पूर्ण करें। किसी भी परिस्थिति में बिना किसी ठोस कारण अनावश्यक आवेदन रिजेक्ट न करने तथा बैंक में आए लोगों से सहयोगात्मक व्यवहार कर विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं के लिए जो भी प्रकरण आपके समक्ष प्रस्तुत किए जाते हैं उनका सकारात्मक रवैया रखते हुए संबंधित हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की दस्तावेजों में कमी होती है तो संबंधित से समय सीमा में लेकर प्रकरणों का निराकरण करें उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि शासन की योजनाओं को प्रदान करना हम सब का कर्तव्य और इसको प्राथमिकता से करें। बैठक में एलडीएम सी पी सिंह नाबार्ड केसरी अभिषेक घोष प्रभाष मुडोतिया आभा रिचारिया सहित सभी बैंकों के बैंक मैनेजर एवं डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे।
Post a Comment