तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, हादसे में 2 युवकों को आई गंभीर चोटे
जबलपुर में देर रात सुपर मार्केट के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, जिसके चलते कार में बैठे दो युवकों को गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे में घायल युवकों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल लें गए। वही घटना की सूचना लार्डगंज थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक घायल इलाज के लिए अस्पताल जा चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त कार को लार्डगंज थाने तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार शराब के नशे में धुत थे जिसके चलते कार तेज रफ्तार होने पर डिवाइडर से जा टकराई। लार्डगंज थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक राजीव सिंह ने बताया कि एक कार जिसका नंबर एमपी 20 सीके 9502 है, तेज रफ्तार होने के चलते डिवाइडर से जा टकराई है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें की स्थानीय लोग निजी अस्पताल ले गए हैं, घटना की जांच जारी है। प्रधान आरक्षक का कहना है कि कार नंबर के आधार पर मालिक का पता किया जा रहा है। फिलहाल कार को थाने में खड़ा किया गया है।
Post a Comment