9 दिन बाद अस्पताल में हुई मौत ,12 साल के छात्र को स्कूल में सीनियरों ने पीटा

9 दिन बाद अस्पताल में हुई मौत ,12 साल के छात्र को स्कूल में सीनियरों ने पीटा
देश की राजधानी दिल्ली एक जघन्य वारदात के कारण फिर से चर्चा में है। जी हां, अपराध की यह घटना उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके की है। जहां एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों द्वारा की गई कथित तौर पर पिटाई से घायल हुए 12 वर्षीय छात्र की अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच चली 9 दिनों की लड़ाई के बाद आखिरकार मौत हो गई। घटना के विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बीते सोमवार को बताया कि छात्र पर बीते 11 जनवरी को हमला हुआ था और इलाज के दौरान 20 जनवरी को उसकी मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मृतक छात्र के पिता राहुल शर्मा ने वारदात के बाद बताया कि उनके बेटे के साथ स्कूल में उसके सीनियर्स ने मारपीट की थी, जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आयी थी। पीड़ित के पिचा शर्मा ने कहा, ''कक्षा छठी में पढ़ने वाला मेरा बेटा 11 जनवरी को जब सरकारी स्कूल से घर लौटा तो वह बुरी तरह से लंगड़ा रहा था और उसे काफी दर्द भी हो रहा था। मैंने उससे इस बारे में पूछा, लेकिन वह चुप रहा।''

उसके बाद उन्होंने कहा, ''उसकी तबियत ठीक नहीं थी तो हम उसे एक अस्पताल ले गए, जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं और कुछ दिन तक आराम करने के लिए कहा गया लेकिन घर आने पर उसकी हालत बिगड़ गई और फिर हम उसे लेकर रोहिणी के एक अस्पताल में ले गये।"

शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई। इस संबंध में पिता ने कहा, ''हमें नहीं पता कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई. वह सेना में भर्ती होना चाहता था। उसके सारे सपने टूट गए।'' इस वारदात के मामले में संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की और कहा, ''हम चिकित्सकों के बोर्ड से बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।''

0/Post a Comment/Comments

Domain