सूने मकान से चांदी के बर्तन औरगहने ले उड़े चोर

सूने मकान से चांदी के बर्तन औरगहने ले उड़े चोर
सागर में बहेरिया क्षेत्र के बामौरा में सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के गहने और बर्तन लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। वहीं फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी मीना सिंह राठौर निवसी बामौरा ने शिकायत में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले 11 दिसंबर को वह अपने बेटे के पास इंदौर गई थी। तभी से सागर स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। मकान सूना होने का फायदा उठाकर बदमाश घर में घुस गए।

रविवार को इंदौर से लौटकर सागर आए। घर पहुंचकर मकान का ताला खोला तो अंदर के कमरों के दरवाजे खुले थे। बैठक रूम में लगी टीवी नहीं थी। अंदर के सभी कमरों में जाकर देखा तो दरवाजे की कुडियां टूटी थी। सामान फैला पड़ा था। वारदात के दौरान बदमाश पूजा वाले कमरे में रखी सोने की बेंदी, करधौनी, पायल, चांदी के 6 सिक्का और दो छोटे सिक्के,
चार चूड़ियां, बिछिया चार जोड़ी लेकर गए है। वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

0/Post a Comment/Comments

Domain