मोतीनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर चौराहे के पास सोमवार रात कार से आए युवकों ने हवाई फायर कर दिए। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुन थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि कार से आए युवक नशे के धुत हैं आऔर फायरिंग करके भागे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों युवकों को धरदबोचा।
उनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा मिला। पुलिस के अनुसार देर रात कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 8445 से आए युवक शराब के नशे में धुत थे। उनसे अंग्रेजी शराब की बोतल, डिस्पोजल ग्लास व खाने की वस्तुएं भी मिली हैं।
मोतीनगर थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि पूछताछ में युवकों ने अपने नाम 24 वर्षीय दीपक मिश्रा निवासी भगतसिंह वार्ड, 21 वर्षीय अखिल तिवारी और 28 वर्षीय आदित्य सिलाकारी निवासी भूतेश्वर वार्ड गली नंबर 2 बताया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment