गौ रक्षकों ने पीछा कर ऑटो को पकड़ा,जिसमे तस्करी हो रही थी

गौ रक्षकों ने पीछा कर ऑटो को पकड़ा,जिसमे तस्करी हो रही थी 
सागर के कैंट थाना क्षेत्र के 12 मोहाल में गोरक्षकों ने पीछाकर एक ऑटो को पकड़ा। जिसमें दो गाय और एक बैल बरामद हुआ है। साथ ही ऑटो से एक युवक को भी पकड़ा गया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने लाई। वहीं ऑटो जब्त किया। मामले में पुलिस ने खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं घटना के विरोध में बड़ी संख्या में गोरक्षक कैंट थाने पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के अनुसार रात करीब 2 बजे चैंपियन ऑटो में गोवंश भरकर लाने की सूचना मिलते ही गोरक्षक 12 मोहाल पहुंच गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। भैंसा की ओर से आ रहे ऑटो को हाथ देकर रोका तो ड्राइवर ऑटो लेकर तेज रफ्तार में भाग निकला। जिसका पीछा किया और कुलिया में पकड़ लिया। ऑटो में दो गाय और एक बैल था। कार्रवाई करते हुए ऑटो से एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अबरार पिता मु. निशार निवासी शुक्रवारी टोरी होना बताया। पुलिस ने ऑटो जब्त किया और अबरार को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जहां पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

घटना के विरोध में थाने पहुंचे गोरक्षक घटनाक्रम सामने आते ही हिंदू महासेना संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल यादव गोरक्षकों के साथ कैंट थाना पहुंचे। उन्होंने कहा कि आए दिन सदर क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। गौमाता को लोग वाहन में भरकर वध करने ले जा रहे हैं। यदि ऐसी घटनाएं नहीं रुकी तो गोरक्षक आंदोलन करेंगे। क्योंकि गोरक्षक पूरी रात जाग कर गौमाता की रक्षा करने के लिए शहर में निगरानी करते हैं। मामले की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा थाने पहुंचे और गोरक्षकों को समझाइश देकर शांत कराया। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गोरक्षक थाने से रवाना हुए।

0/Post a Comment/Comments

Domain