डंडे और सरिया से पीट पीट कर करदी मां की हत्या,कारण जानिए

डंडे और सरिया से पीट पीट कर करदी मां की हत्या,कारण जानिए 
फिरोजाबाद में बेटे ने शराब के नशे में अपनी ही मां की ही हत्या कर दी। कारण, सिर्फ इतना था कि मां ने बेटे को शराब पीकर घर आने पर टोक दिया। इसी से गुस्साए बेटे ने एक के बाद एक मां के सिर और फिर सरिया से उनके सिर पर कई वार किए, जिससे महिला खून से लथपथ हो होकर गिर गई। आवाज सुनकर बचाने आए भाइयों और पिता पर भी हमला किया। उन्हें भी बेरहमी से पीटा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों और पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद का है। यहां अजयपाल अपने चार बेटों और पत्नी के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटी भी हैं, जिनकी उन्होंने शादी कर दी है। वह मेहनत मजदूरी कर घर का खर्चा उठा रहे हैं। अजयपाल के चार बेटों में सबसे बड़ा राकेश (25), दूसरे नंबर का सुभाष (23), तीसरे नंबर का गोविंद (20) और चौथे नंबर का शिवम (18) है। दूसरे नंबर का बेटा सुभाष कोटा राजस्थान में रहकर काम करता है। वहीं तीन बेटे यहीं घर पर पिता के साथ रहते हैं। समझाने पर शराब न पीने की खाई थी कसम

पिता अजयपाल ने बताया कि सबसे बड़ा बेटा राकेश शराब पीने का आदी है। आए दिन शराब पीकर घर में गाली-गलौज और मारपीट करता है। उसे कई बार समझाया गया कि शराब तुम्हारे घर को बर्बाद कर रही है। परिवार को खा जा रही है। इसके बाद उसने कसम खाई कि वह कभी अब शराब को हाथ नहीं लगाएगा। कसम खाने के कुछ दिन तक उसने शराब से दूरी बनाए रखी। लेकिन, बाद में फिर शराब पीना शुरू कर दिया।

पहले थप्पड़ मारा, फिर डंडे और सरिया से किया वार

पिता ने बताया कि शनिवार रात को राकेश शराब पीकर घर आया। जिस पर उसकी मां ने उसे टोक दिया। इस पर उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। मां ने उसे डांटा तो उसने मां को थप्पड़ मार दिया। धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद डंडा उठाया और गुस्से में सिर पर मारना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बाहर सो रहे पिता अंदर पहुंचे। पत्नी को बचाने की कोशिश की तो उसने पिता पर भी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया। जिससे तीनों को गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसी और गांव वाले

राकेश ने नशे में मां को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी और गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर प्रमोद पवार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से साक्ष्य इकठ्ठे किए। इंस्पेक्टर ने गांव वालों और परिजनों से वारदात की जानकारी ली।

मां की हत्या की सूचना पर आरोपी की बहन भी ससुराल से सुबह मायके पहुंच गई। वह रोते हुए यही कहती रही कि भइया ये क्या किया, मां को ही मार डाला। वहीं छोटे भाई ने बताया कि 'बड़ा भाई राकेश शादीशुदा है, लेकिन उसकी शराब के लत कारण उसका अपनी पत्नी से रोजाना झगड़ा होता था। जिस कारण वह उसको छोड़कर मायके में जाकर रहने लगी थी।

हमने पकड़ने की कोशिश की, पर वह भाग गया

हमने भी उसको बहुत समझाया कि दारू मत पिया करो। अपने शरीर के साथ घर भी बर्बाद कर रहे हो लेकिन वह नहीं माना। वह कोल्ड स्टोरज पर काम करता है। रोज वह घर में गाली-गलौज और मारपीट करता था। रात में उसने नशे में मम्मी के सिर में मोटी बल्ली मार दी। इसके बाद सरिया भी मारा। हम लोग बचाने आए तो हमें भी मारा। हमने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, पर भाग गए।"इंस्पेक्टर प्रमोद पवार का कहना है कि एक युवक ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपी वारदात के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
 जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं एसपी सिटी सर्वेश कमार मिश्रा ने बताया कि एक युवक ने अपने मां की डंडे और सरिया मारकर हत्या कर दी है। वह शराब पीने का आदी थी। वारदात के बाद वह मौके से भाग गया। वहीं महिला को अस्पताल लाया गया। सुबह उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Domain