बिजली विभाग का शहर में ट्रांसफार्मर गोदाम बना हुआ है, जहां पर कि खराब ट्रांसफार्मर को सुधारा जाता है। मंगलवार की रात करीब अचानक ही गोदाम में आग लग गई। क्षेत्र में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जैसे-जैसे गोदाम में आग भड़क रही थी, वैसे-वैसे लोगों में दहशद बन रहीं थी, आग लगने से एक ट्रांसफार्मर में जैसे ही ब्लास्ट हुआ तो लोग अपने-अपने घरों से भाग खड़े हुए। कुछ स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही माढ़ोताल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, इधर आग लगने की जानकारी लगते ही करीब आधा दर्जन दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर और आग पर काबू पाया।
ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट लोगों की निकल गई जान
मंगलवार की रात करीब 9 बजे सब कुछ सामान्य था, अचानक ही करमेता के पास स्थित ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने तुरंत ही स्टाफ मौके पर पहुंचाया गया, जानकारी लगी कि गोदाम में ट्रांसफार्मर सुधारने का काम होता है, जिसमें लगी आग धीरे-धीरे बढ़ रही है। तुरंत ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। कंठौदा और आसपास के इलाकों से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब दो से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, पर जिस तरह से गोदाम में ट्रांसफार्मर फटने की धमके हुए उसे सुनते ही लोगों की जान पर बन आई।
घंटो बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
स्थानीय निवासी सतीश पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर सुधारने की गोदाम बिल्कुल हमारे घर से लगी हुई है। जैसे ही गोदाम में आग लगी तो तुरंत ही फोन कर जानकारी दी गई, पर करीब डेढ़ घंटे बाद गाड़ी पुहंची। सतीश ने बताया कि जैसे ही गोदाम में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट होने का आवाज सुनी, वैसे ही घर से निकलकर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि करीब 15 सालों से ट्रांसफार्मर सुधारने का गोदाम संचालित हो रहा है, हालांकि जिस समय यह गोदाम बना था, उस समय कालोनी इतनी फेली नहीं थी। बताया यह भी जा रहा है कि यह गोदाम अबीर पराशर नाम के व्यक्ति का है जो कि बिजली विभाग का ठेकेदार है। और यहां पर ट्रांसफार्मर सुधारने का काम होता है।
गोदाम से लगे घरों का हुआ नुकसान
बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रांसफार्मर गोदाम में आग लगी थी उस दौरान 12 से 15 ट्रांसफार्मर जिनमें कि तेल भी भरा हुआ था। जैसे ही गोदाम में आग लगी वैसे ही एक के बाद एक दो ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गए। इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, पर गोदाम से लगे घरों को खासा नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी सुनील पटेल ने बताया कि ब्लास्ट के कारण घर में काफी नुकसान हुआ है।
आग से लाखों का हुआ नुकसान-पुलिस करेगी जांच
गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सीएसपी भगत सिंह गाठोरिया ने बताया कि गोदाम संचालक अबीर पराशर से गोदाम से संबंधित दस्तावेज मांगे गए है। यह भी जांच की जा रही है कि कब से कालोनी में यह गोदाम चल रही है, और नगर निगम या फिर प्रशासन से इसको संचालित करने की अनुमति है या नहीं।
Post a Comment