संभागीय डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दमोह कलेक्टर के साथ,फसलों की स्थिति का अवलोकन किया

संभागीय डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने दमोह कलेक्टर के साथ,फसलों की स्थिति का अवलोकन किया
किसानो से चर्चा कर, राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
सागर।  बेमौसम हुई बरसात एवं ओला वृष्टि से फसलों के नुकसान की जानकारी प्राप्त होने पर कमिश्नर सागर संभाग डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत एवं दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जिले के अनेक ग्रामों का दौरा कर खेतों में फसलों की स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्राम जुझार, मुडारी सहित हिंडोरिया उप तहसील के अनेक ग्रामों का भ्रमण कर किसानों से चर्चा की।  संभागायुक्त डॉ. रावत ने जुझार रियाना, मुड़ारी सहित अन्य गांवो के खेतों में पहुँचे और किसानों से चर्चा की। डॉ. रावत ने किसानों से चर्चा करते हुये कहा कि मौके पर आपकी फसलों की क्षति देखने आये है। संभागायुक्त ने तत्काल सर्वे के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। साथ ही फसलों का सर्वे कर राहत राशि वितरण के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर ज्वाइंट कमिश्नर अनिल दुबे, तहसीलदार मोहित जैन, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Domain