खुशी बदली मातम में : जब शादी के तीन दिन पहले हो गई युवक की हत्या

खुशी बदली मातम में : जब शादी के तीन दिन पहले हो गई युवक की हत्या 
जिले के जुझार नगर थाना क्षेत्र में ग्राम बिंदुअन पुरवा में गुरुवार को एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है कि जिस युवक की हत्या की गई है। वह एक दिन पहले घर से लापता हो गया था। 3 दिन बाद उसका विवाह होने वाला था। इस घटना के बाद परिवार में मातम फैल गया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बिंदुअन पुरवा निवासी इंद्रपाल उर्फ गुल्लू अहिरवार का विवाह 2 मार्च को होने वाला था। घर में खुशियों का माहौल था। घर के सदस्य विवाह की तैयारियों में लगे थे। इसी बीच बुधवार को इंद्रपाल अहिरवार अचानक लापता हो गया।

परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे और इसी बीच गुरुवार को इंद्रपाल का खून से लथपथ शव उसके चाचा के खेत में परिजनों को मिला। इंद्रपाल के सीने पर चाकू से वार किए जाने के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि इंद्रपाल की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई है। परिजनों को पुलिस को सूचना दी जिसके बाद लवकुश नगर एसडीओपी सहित जुझार नगर थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

एडिशनल एसपी ने कहा- चाचा के खेल में मिली थी मृतक की डेड बॉडी

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने कहा कि जुझरनगर थाना अंतर्गत ग्राम बिंदुअन में एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। थाना पुलिस और एसडीओपी ने बताया है कि इंद्रपाल उर्फ गुल्लू अहिरवार जो मृतक है जिसकी उम्र 22 वर्ष के आस पास है, जहां बॉडी मिली है। उसके चाचा का खेत था, कल शाम से कहीं गया था।

परिवार बाले उसे ढूंढ रहे थे। उसकी आगामी 2 मार्च की शादी थी। उसके सीने में चाकुओं के निशान मिले है। एसएफएल टीम बुलाई है, बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराएंगे, मार्ग कायम कर लिया है। जांच के आधार पर केस दर्ज कर, बहुत जल्दी केस खोलेंगे। अभी कुछ कह पाना कठिन है। हालांकि, मर्डर हो सकता है. जांच के बाद ही पता चलेगा।

0/Post a Comment/Comments

Domain