सागर। सागर नगर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेयरियों एवं आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने की कार्रवाई लगातार जारी है जिसके तहत सोमवार को अतिक्रमण दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर गलियों में विचरण कर रहे 13 सांडों को पकड़कर नगर निगम सीमा के बाहर राजघाट स्थित गौशाला में छोड़ दिया गया। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सभी जोन प्रभारियों को शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा रूप से विचरण कर रहे पशुओं को पकड़कर शहर से बाहर गौशाला में बंद कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निगमायुक्त ने शासकीय भूमि पर शहर के मुख्य मार्गों पर सड़क किनारे यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करने वाले अवैध रूप से रखे हुए टपरों, हाथठेला एवं गुमठी को हटाने तथा पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए सभी जोन प्रभारी एवं अतिक्रमण दल को लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।
13 सांडों को पकड़कर शहर से बाहर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई
13 सांडों को पकड़कर शहर से बाहर गौशाला भेजने की कार्रवाई की गई
Post a Comment