रेत से ओवरलोड डम्फरो को किया जप्त

रेत से ओवरलोड डम्फरो को किया जप्त

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के आदेशानुसार भू-माफियाओं एवं अवैध उत्खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी परिप्रेक्ष्य में एसडीएम जैसीनगर रोहित वर्मा ने बताया कि जैसीनगर, सिलवानी स्टेट हाईवे पर लगातार ओवरलोड ट्रक एवं अवैध उत्खनन वाले ट्रक की जांच की जा रही है। तहसीलदार सुनील बाल्मीकि द्वारा आज कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोड ट्रक को जप्त कर जैसीनगर पुलिस को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि स्टेट हाईवे क्रमांक 15 पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है । आज निरीक्षण के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 15 जेड सी 8514, एमपी 15 जेड एफ 9252, एवं एम पी 15 एच ए 8639 की चेकिंग की गई जिसमें क्षमता से ज्यादा रेत का भराव ओवरलोड थी जिसको तत्काल जप्त कर जैसीनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

0/Post a Comment/Comments

Domain