पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के आदेश से भेजा जेल
सागर। दिनांक 02.04.2024 को उम्र 32 साल निवासी ग्राम जलंधर थाना नरयावली जिला सागर ने रिपोर्ट किया था कि गांव के छोटे यादव ने जबरदस्ती इसके साथ गलत काम किया है रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध कंमाक 113/24 धारा 376 ताहि० 3(1) डब्ल्यू, आई एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी छोटे यादव ग्राम जंलधर का घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को गंभीर अपराधो के आरोपियों को समस्त प्रयास करते हुए पता लगाकर गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरोपी की धरपकड हेतू श्री लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरयावली ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई । किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 23.05.24 को आरोपी छोटे पिता गुलाब सिह यादव उम्र 50 साल निवासी ग्राम जंलधर को गिरफ्तार किया जाकर मााननीय न्यायालय पेश किया जाकर थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा बलात्कार करने के फरार आरोपी को रिपोर्ट सूचना के महज ढेड माह के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।
इस कार्य में थाना नरयावली से कार्या० निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, सउनि दिनेश गुरू, एवं प्रआर. 949 जितेन्द्र दुबे, आर0 991 दिलीप एवं प्रआर० 398 सौरभ सायबर सेल का विशेष योगदान रहा है।
Post a Comment