अवैध शराब के विनिर्माण के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्व

अवैध शराब के विनिर्माण के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्व

सागर।
 अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कलेक्टर  दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  दीपक अवस्थी’ के मार्गदर्शन में देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक ज़िला आब. अधिकारी दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में ग्राम डोंगर सलैया थाना महाराजपुर में अन्नपूर्णा ढाबा से 25 पाव प्लेन मदिरा बरामद की तत्पचात ग्राम चौका थाना केसली में भगुंती रजक के रिहायशी आवास से 49 पाव मसाला मदिरा, ग्राम घाना में लक्ष्मीकांत राय की किराना दुकान से 15 पाव मसाला मदिरा बरामद की जाकर आबकारी अधिनियम के तहत कुल 3 प्रकरण पंजीबद्व किए गए।  जप्त मदिरा की कुल क़ीमत लगभग 8150 रू. है। कार्यवाही में ’वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह, आब.मु. आरक्षक श्री एसपी साकेत, आरक्षक राजकमल सिंह, सम्मिलित थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain