एसडीएम ,तहसीलदार एवं सीएमओ ने नदी किनारे एवं जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण
सागर। वर्षा ऋतु में जल भराव एवं नदी किनारे रह रहे लोगों को जान जान माल का नुकसान न हो इसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान, तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया, सीएमओ केबी बघेल ,उपयंत्री मोहिनी साहू, पटवारी उमा शंकर दीक्षित, कृष्ण कुमार पांडे सहित टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने झुनकु नदी के आसपास अवैध रूप से बनाए गए टीन सेड एवं कच्चे निर्माण को दो दिन के भीतर हटाने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ने कहा कि वर्षा प्रारंभ होने वाली है वर्षा होने के कारण जल भराव की स्थिति बनेगी इसलिए स्वेच्छा से दो दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा हटाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसी प्रकार पटेल वार्ड में नदी किनारे पिलर एवं बाल बना का अतिक्रमण जेसीबी मशीन से हटाया गया।
हिदायत दी गई कि नदी पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुनव्वर खान ने कहा कि नगर पालिका को निर्देशित किया गया है कि नाली की साफ सफाई व्यवस्थित रूप से करें। नदी के आसपास कहीं भी अतिक्रमण यदि किया गया है तो उसे हटाया जाएगा ताकि जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। नदी किनारे एवं जल भरा वाले स्थल पर रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें।
Post a Comment