पूर्व के जल भराव के कारणों से सबब लेकर वर्तमान में नाले/ नालियों की निरंतर सफाई कराये- निगमायुक्त

पूर्व के जल भराव के कारणों से सबब लेकर वर्तमान में नाले/ नालियों की निरंतर सफाई कराये- निगमायुक्त

सागर। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा नगर में जल भराव के संभावित स्थानों का लगातार निरीक्षण कर पूर्व के जल भराव के कारणों से सबब लेते हुए, नाले/ नालियों की निरंतर सफाई कराने का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही साथ वहा के निवासियों से भी चर्चा कर जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके संबंध में उनके सुझावों को भी ध्यान में रखते हुए नगर निगम के सफाई दरोगाओ, जोन प्रभारियो और बाढ़ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों और इंजीनियरों को जल भराव ना हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं,इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को प्रातः आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों और इंजीनियरों जोन प्रभारी और सफाई दरोगाओं के साथ शहर के संभावित जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पूर्व की जल भराव की समस्या से सबक लेते हुए आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए।
           उन्होंने बरिया तिराहा एस एल मेडिकल के पीछे से आने वाले नाले कर निरीक्षक प्रारंभ किया प्रारंभ किया उसके पश्चात सागर गैस एजेंसी के पास वाले नाले, जेल के पीछे वाले नाले, रुद्राक्ष गार्डन के पास वाले नाले और तिली अस्पताल के सामने सागर सेलिब्रेशन के सामने के नाले का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और इन नालों की विशेष सफाई का ध्यान रखने एवं जहां आवश्यक हो वहां तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए, क्योंकि इन नालो से विश्वविद्यालय पहाड़ियों से आने वाला बरसाती पानी जाता है, जिसके कारण बरसात में पानी का बहाव तेज रहता है इसलिए इन नालों पर विशेष ध्यान रखा जाए ताकि कहीं भी इन नालों का बहाव अवरुद्ध ना हो और पानी आसानी से जा सके। सागर सेलिब्रेशन से तिरुपति पुरम की ओर जाने वाली नाली का लगभग 20-25 फुट हिस्सा कच्चे भाग को उन्होंने पक्का करने के निर्देश दिए । उन्होंने मेडिकल कॉलेज रोड के बाजू से जाने वाली नाली और द्वारकाविहार कॉलोनी चौराहा की क्रॉस नाली की भी सफाई कराने के निर्देश दिए तथा नाली की ठीक तरह से सफाई ना पाए जाने पर संबंधित वार्ड दरोगा को शोकाज  नोटिस देने के निर्देश दिए ।  
खुले में कचरा फेंकने पर चालानी कार्य वाही करने के निर्देश- सागर सेलिब्रेशन के सामने गन्ना के छिलकों को खुले प्लांट में फेंकने वालों तथा सब्जी की दुकान चलाने वाले द्वारा नाली में कचरा फेंकने पर संबंधितो पर चालानी कार्यवाही करने के जोन प्रभारी को  निर्देश दिए।
नागरिक सफाई व्यवस्था में सहयोग करें-- उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि नगर निगम द्वारा लगातार नाले /नालियों की सफाई कराई जा रही है ताकि जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो , इसलिए नागरिक एवं दुकानदार  नाले/ नालियों में कचरा ना फेंके जिससे उनका पानी का बहाव अवरुद्ध न हो।

0/Post a Comment/Comments

Domain