शौच के लिए गाया युवक आया ट्रेन की चपेट में

शौच के लिए गाया युवक आया ट्रेन की चपेट में
बीना।  कोटा रेलवे ट्रैक पर स्थित देहरी रेलवे गेट के पास देर रात रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सागर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मनोज पिता दया आदिवासी (35) निवासी गोरा कला थाना चंदेरी जिला अशोकनगर, ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की जानकारी अन्य साथी मजदूरों ने डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 के पायलट अजय अहिरवार, आरक्षक मुकेश बघेल मौके पर पहुंचे।

घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है। घटना में घायल मजदूर के दोनों हाथों की उंगलियां अलग हो गई हैं। दरअसल घायल मजदूर बीना-कोटा रेलवे ट्रैक पर मजदूरी का काम करता है। रेलवे ट्रैक के पास ही बनाई गई अस्थाई झोपड़ी में रात को सोता है। देर रात वह रेलवे लाइन पर शौच के लिए गया हुआ था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

0/Post a Comment/Comments

Domain