चौकी जरूवा खेड़ा थाना नरयावली पुलिस द्वारा कुछ ही घंटो में नाबालिक को दस्तयाव कर परिवार को सौंपा
सागर। दिनांक 22.06.24 को चौकी जरूवाखेडा थाना नरयावली जिला सागर में फरियादी ने चौकी आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराई थी उनकी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल 11 माह की घर से शौंच की कह कर गई थी जो वापस नही आई जिससे थाना नरयावली में गुम इंसान क्रे. 35/24 एवं अपराध क्रं. 186/24 धारा 363 ताहि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
घटना की पूरी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नाबालिग को तत्काल तलाश करने के समस्त प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर समस्त प्रकार के प्रयास किए गए इसी क्रम में एसडीओपी राहतगढ के निर्देशन में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता की तलाश पतारसी हेतु ग्राम कुरवाई बस स्टैण्ड थाना कुरवाई जिला विदिशा क्षेत्र पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर पता तलाश की गई जो ग्राम कुरवाई बस स्टेंड थाना कुरवाई जिला विदिशा से अपहरता की दस्तयावी की गई एवं उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार चौकी जरुवाखेडा थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा रिपोर्ट सूचना के महज कुछ घंटों में नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
नोट - इस कार्य में थाना नरयावली चौकी जरुवाखेडा से निरी. कपिल कुमार लाक्षाकार, प्रआर. 1657 नौवत कुमार, सैनिक 221 रामकिशोर, सौरभ रैकवार सायबर सेल सागर का विशेष योगदान रहा है। |
Post a Comment