मंत्री प्रहलाद पटेल ट्रैक्टर चला कर पहुंचे सुनार नदी के उद्गम स्थल

मंत्री प्रहलाद पटेल ट्रैक्टर चला कर पहुंचे सुनार नदी के उद्गम स्थल

सागर। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सागर जिले के केसली विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुल डोंगरी पहुंचे। जहां सुनार नदी के उद्गम स्थल झमाझम बारिश होने के कारण वे ट्रैक्टर पर सवार होकर उद्गम स्थल पहुंचे और पूरे विधि विधान से सुनार नदी माता की पूजा अर्चना की ।
उन्होंने कहा कि सुनार नदी से सागर दमोह जिले की सुख समृद्धि आती है और हम सबको नदी के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करना होगा। मंत्री पटेल के साथ ट्रैक्टर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सवार थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain