दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Sagar। दिनांक-28.06.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे फरार व्यक्तियो, स्थाई वारंटियों, गुण्डा/निगरानी बदमाश की घड-पकड एवं बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही

करते हुये- दिनाँक 07.06.24 फरियादिया ने आरोपी रवि अहिरवार के द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने संबंधी लेख कराई कि रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क 695/2024 धारा 294,323,376, 376 (2) एन.506 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

दौरान विवेचना कथन फरियादिया व गवाहो के कथनो के आधार पर प्रकरण मे आरोपी रवि कुमार राजे (अहिरवार) पिता गोविन्द दास राजे (अहिरवार) उम्र 37 साल नि० ग्राम डांगी डहर थाना सानौधा सागर के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से दिनाक 26.06.2024 को दस्तयाब किया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने धारा सदर का जुर्म करना स्वीकार किया जिसे गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से जेल वारण्ट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल सागर न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02 उनि ललित बेदी 03. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. प्रआर 406 अमर तिवारी सायबर सेल 06. प्रआर सौरभ रैकवार सायबर सेल 07. आर 428 हरिश्चंद्र रैकवार 08.आर 831 अंचल सेन।

0/Post a Comment/Comments

Domain