गर्लफ्रेंड पर चांस मार रहा था, तो करदी हत्या, दोस्त की हत्या कर बोला आरोपी

गर्लफ्रेंड पर चांस मार रहा था, तो करदी हत्या, दोस्त की हत्या कर बोला आरोपी
ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्यारा उसके बचपन का दोस्त निकला। पुलिस आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर रविवार को ग्वालियर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड पर 'चांस' मार रहा था इसलिए डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।
20 जून की सुबह वीरपुर बांध पर युवक का लहूलुहान शव मिला था। जांच में पता चला कि युवक की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की गई है। उसकी पहचान बेलदारों का पुरा निवासी पंकज राज जाटव के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला था कि 19 जून की रात 10 बजे पंकज बर्थ डे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। बचपन का दोस्त ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस की पड़ताल में पता चला कि आखिरी बार पंकज को पवन कुशवाह के साथ देखा गया था। दोनों बचपन के दोस्त थे। पवन भी मजदूरी करता था। पुलिस ने पवन की तलाश की तो वह लापता था। इस पर पुलिस का शक बढ़ गया।

छानबीन में पता चला कि पवन नागपुर में किसी रिश्तेदार के यहां छिपा है। इसके बाद पुलिस टीम नागपुर पहुंची। शनिवार रात उसे पकड़ लिया गया। पवन ने वारदात कबूल कर ली है।

आरोपी ने बताया- कैसे किया मर्डर

आरोपी पवन ने पूछताछ में पुलिस को बताया, 'वारदात वाले दिन छोटे भाई के जन्मदिन की पार्टी के बहाने से पंकज को बुला ले गया था। उसे शराब पिलाई। जब नशा ज्यादा चढ़ गया तो पंकज को गिरवाई वीरपुर बांध की तरफ ले गया। यहां उसके सिर पर डंडा मारा। वह संभलता, उससे पहले लगातार कई वार किए। पत्थर, डंडे से उसे बेरहमी से सिर और चेहरे पर मारा। इसके बाद वहां से निकलकर महाराष्ट्र चला गया।' 
आरोपी बोला- मेरी गर्लफ्रेंड पर चांस मार रहा था

पवन कुशवाह ने पुलिस को बताया, 'पंकज मेरा अच्छा दोस्त था लेकिन वह मुझे डबल क्रॉस कर मेरी ही गर्लफ्रेंड पर चांस मार रहा था। वह मेरी गर्लफ्रेंड का पीछा करता था। उन दोनों में दोस्ती हो गई थी। यही बात मुझे पसंद नहीं थी इसलिए उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।'

सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसने वारदात कबूल कर ली।

0/Post a Comment/Comments

Domain