हत्या के प्रयास के मामले के दो आरोपी गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
सागर। घटना विवरण- दिनाँक 20.06.2024 को लडाई झगडे की सूचना प्राप्त होने पर आहत दिलीप पटैल पिता धनीराम पटैल उम्र 23 साल नि० पिपरिया पंतनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 20.06.2024 की रात करीब 10.50 बजे की बात है मै एंव मेरा दोस्त अक्षय सेन नि० बाघराज वार्ड का सोमनाथपुरम से अपनी अपनी दुकान बंद कर अपने अपने घर जा रहे थे मै मोटरसाईकिल चला रहा था अक्षय सेन मोटरसाईकिल के पीछे बैठा था जैसे ही हम लोग सागर सरोज होटल के पास पुल पर आये कि पुल पर चार अज्ञात लडके खडे थे उनकी मोटरसाईकिल भी वही खडी थी उन चारो व्यक्तियों ने मोटरसाईकिल रोक ली और चारो अज्ञात व्यक्तियों ने हम लोगों को गंदी गंदी गालिया देकर बोले शराब पीने के लिए पैसे दो जो हम लोगो ने शराब के लिए पैसा देने से मना किया तो उन चार व्यक्तियो में से एक व्यक्ति ने मुझे गाल में चाटा मारा तथा दोस्त अक्षय सेन को चार अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से जान से मारने की नियत से पेट, पीठ, कंधा एवं शरीर में कई जगह चोटे पहुचाई की रिपोर्ट पर देहाती नालसी 0/2024 धारा 341,294,307,323,327,34 भादवि की लेख कर थाना पर अपराध क 750/2024 धारा 341,294,307,323,327,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना कथन फरियादी व गवाहन के हुलिया के आधार पर तलास पतारसी हेतु मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी गण 01. नारायण राज पिता नेतराम राज उम्र 22 साल नि० शीतला माता मंदिर के पास सागर 02. शरद पिता हेमराज प्रजापति उम्र 18 साल नि० मछरयाई सागर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबध में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त संपत्ति लोहे के चाकू पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि नंदराम सिंह ठाकुर 03. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 04. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 05. प्रआर 406 अमर तिवारी  06. प्रधान आर सौरभ रैकवार  07.आर 1120 पवन कुमार 08.आर 1798 सत्येन्द्र सिंह 09.आर 1395 मंजीत सिंह 10.आर 403 राहुल कुमार 11. आर 147 लखन प्रजापति 12. मआर सोनम यादव

0/Post a Comment/Comments

Domain