देवरी एवं गौरझामर स्थित ढाबों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

देवरी एवं गौरझामर स्थित ढाबों पर  आबकारी विभाग की कार्यवाही

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य’ के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर श्री दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में देवरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री दिलीप सिंह खंडाते के नेतृत्व में खैराना रोड थाना गौरझामर स्थित गुरुकृपा  ढाबा में दबिश देकर रामसिंह लोधी के आधिपत्य से 23 पाव पावर व्हिस्की मदिरा एवं 3 पावर केन बीयर बरामद की। तत्पश्चात ग्राम चीमाढाना में हाईवे स्थित साहू ढाबा से अनिकेत साहू के आधिपत्य से 9 पाव देशी मदिरा एवं 2 हंटर बीयर जप्त की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्व किए गए।
कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आब. मु. आरक्षक एस. पी. साकेत, आरक्षक राजकमल सिंह सम्मिलित रहे ।

0/Post a Comment/Comments

Domain