शराब पीने जबरदस्ती कर, मांगे पैसे मना करने पर की थी मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना विवरण-दिनाँक-04.07.2024 को फरियादी राहुल पिता ब्रजलाल अहिवार उम्र 40 साल निवासी संतरविदास वार्ड बडा करीला सागर ने रिपोर्ट कराई थी कि दिनाँक 03.07.24 के 12.00 बजे दिन की बात है मेरे घर के सामने नल के सीवर का काम चल रहा था तो साहव अहिरवार एवं अरविन्द अहिरवार मजदूरो से शराब पीकर गाली गुफ्तार कर रहे थे तो मैने जाकर साहव अहिरवार एवं अरविन्द अहिरवार से कहा कि क्यो गाली गुफ्तार कर रहे हो तो दोनो लोग मुझे मां बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे और कहने लगे कि तुझे बीच में कूदने का बहुत शोक है चल हमे अब शराब पीने के लिए पैसे दे तो मैने कहा कि मेरे पास पैसे नही है और मैने गालिया देने से मना किया तो साहव अहिरवार अपने घर से डण्डा लेकर आया और मेरे सिर में मार दिया जो मेरे सिर में बाये तरफ लगा खून निकल आया मैं गिर गया और अरविन्द्र जाते जाते कह रहे थे कि अब अगर हमारे बीच में वोला तो जान से खत्म कर दूगा ,की रिपोर्ट पर अपराध क्र 808/2024 धारा 119(1),296,115(2),351(1),3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी गण 01.साहब अहिरवार पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 18 साल 02.अरविन्द पिता परषोत्तम अहिरवार उम्र 25 साल दोनो नि0 बडा करीला सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गण अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हंै जिनके विरूद्ध थाना पर पूर्व में भी मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-
(01)आरोपी साहब अरिहवार (कुल अपराध-05) 01.अपराध क्र 99/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि 02.अपराध क्र 261/2022 धारा 294,323,324,506,34 भादवि 03. अपराध क्र 121/2024 धारा 294,427,506 भादवि 04.अपराध क्र 404/2024 धारा 294,323,506,34 भादवि 05.अपराध क्र 570/2024 धारा 294,324,327,506,34 भादवि।
(02)आरोपी साहब अरिहवार (कुल अपराध-03) 01.अपराध क्र 424/2027 धारा 354क,354ए,509 भादवि 02.अपराध क्र 605/2020 धारा 13 जुआ एक्ट 03. अपराध क्र 570/2024 धारा 294,324,327,506,34 भादवि
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02.प्रआर 1067 कमलेश नामदेव 03.प्रआर 866 जयसिंह राजपूत प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. प्रआर 406 अमर तिवारी 06.प्रआर सौरभ रैकवार 07.आर 173 देवेन्द्र शुक्ला 08.चालक आर. 570 मुकेश कुमार
Post a Comment