सागर। अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर रोहित वर्मा ने तहसील जैसीनगर अंतर्गत मौजा खुरईथावरी पदस्थ पटवारी प्रेमनारायण पटेल को निलंबित किया। पटवारी के द्वारा म.प्र. शासन की महत्वकांक्षी योजना नक्शा तरमीम का कार्य, सीएम हेल्पलाईन के कार्य में कोई रूचि नही ली जा रही थी एवं भूमि आवंटन प्रकरणों में भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं कर रहे थे। पटवारियों की साप्ताहिक बैठक में भी उक्त पटवारी को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया था परंतु श्री प्रेमनारायण पटेल द्वारा उक्त कार्यों के प्रति लापरवाही बरती गयी है तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की।
उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के विपरीत एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना है।म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
Post a Comment