सागर के थाना मालथौन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला एवं दो मासूम बच्चे, डायल-100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल

सागर के थाना मालथौन क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला एवं दो मासूम बच्चे,  डायल-100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल
सागर के थाना मालथौन क्षेत्र में इटवा फाटक के पास मोटर साईकिल फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला एवं दो बच्चे घायल हो गए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 21-09-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मालथौन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक महेश कुमार एवं पायलट भरत सोनी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ललितपुर से सुल्तानगंज जा रहे दंपति की मोटर साईकिल फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हेमलता पति राजेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, बेटी सोनिका उम्र 6 वर्ष एवं बेटा देवराज उम्र 1.5 वर्ष सभी निवासी ललितपुर घायल हो गए थे। डायल 112/100 जवानों ने एफ़ आर व्ही वाहन एवं हाइवे एम्ब्युलेन्स वाहन से ले जाकर मालथौन अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Domain