जैसीनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसीनगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। थाना जैसीनगर पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। फरियादिया की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 204/24 के तहत धारा 115(2), 351(3), 64(2)(m), 87 बीएनएस में नामजद आरोपी सौरभ राजपूत (23 वर्ष), निवासी जैसीनगर, के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी जैसीनगर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की खोजबीन शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी सौरभ राजपूत को 20 सितंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय सागर में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामदीन सिंह, उपनिरीक्षक देव सिंह मराबी, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार यादव, सौरभ रैकवार, आरक्षक जितेंद्र रजक, काजी, विनोद सिंह, संदीप सोलंकी, संदीप रैकवार और महिला आरक्षक अनीता लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी तत्परता और सूझबूझ से आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी संभव हो सकी।

0/Post a Comment/Comments

Domain