रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव- सागर 27 सितंबर को
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव आयोजन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर., ने अधिकारियों के साथ रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव आयोजन स्थल जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कमिश्नर पवन जैन, ज़िला पंचायत सीईओ विवेक के वी, एमपीआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल सिंह चौहान, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमति जूही गर्ग सहित ज़िला प्रशासन और एमपीआईडीसी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव स्थल पीटीसी ग्राउंड का निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आयोजन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक वेरिकेटिंग की जाए एवं जगह-जगह पर आने-जाने वालों के लिए फ्लेक्स एवं दिशा सूचक लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी के विशेष इंतजाम किये जाएं। फायर ब्रिगेड वाहनों के साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर भी सभी आवश्यक जगहों पर लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर विद्युत आपूर्ति हेतु जनरेटर भी रखे जावें। साथ आयोजन स्थल पर आने वाले सभी अतिथियों, उद्योगपतियों एवं मीडिया के साथियों के लिए पहचान पत्र प्रदान किया जाएं जिससे उनकी पहचान स्पष्ट रूप से नजर आए। इसी प्रकार रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव में डोम के अंदर नियुक्त, ड्यूटी कर रहे वाले अन्य अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी पहचान पत्र जारी किए जाएं ।
कलेक्टर ने कहा कि आयोजन स्थल पर आने वाले सभी उद्योगपतियों, अतिथियों, अधिकारियों सहित अन्य के वाहनों के लिए पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जावे और यदि आवश्यक हो तो ड्रॉप एंड गो की भी सुगम व्यवस्था की जाए। संपूर्ण परिसर में साफ सफाई के लिए स्वच्छता मित्रों की तैनाती की जाए एवं आयोजन स्थल के चारों तरफ चलित शौचालय भी रखे जावे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर अस्थाई अस्पताल के साथ एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं के साथ उपलब्ध रहें एवं सीनियर डॉक्टर्स पूरे समय अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहें। परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जावे
Post a Comment