गौ वंश मामले में फरार आरोपी किया गिरफ्तार
सागर। घटना का विवरण- दिनाँक 12.07.2024 को दौरान ड्यूटी एक आटो क्र एमपी 15 आर 2080 तेज गति से मोतीनगर चौराहे से निकला जो संदिग्ध होने से हमराह स्टॉफ लेकर आटो का पीछा किया, जो बडी नदी के पास भोपाल रोड किनारे आटो में बैठे 3 व्यक्ति आटो छोड कर खेत तरफ भागे, जिनको पकडने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह खेत की झडियों एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. बाद हमराही हमराही स्टॉफ के समक्ष आटो को चेक किया जिसकी पीछे की सीट में 02 जूट के बोरे रखे थे, जिनमें कुछ भरा था, जिनको समक्ष गवाहन के खोलकर चैक किया, जिसके अंदर माँस के टुकडे भरे थे, जिनमें सफेद, जैसे रंग की चमडी लगी थी. एवं खुर भी रखे थे। जो किसी गौ वंश के जानवर के लग रहे थे। जो 03 अज्ञात व्यक्तियों का कृत्य धारा 325 बी.एन.एस 4.5.6.9 म.प्र. गौ. वंश वध प्रति. अधि., 11(B) पशु क्रूरता अधि से दण्डनीय पाए जाने से मौके पर दोनों बोरों एवं आटो क्र एमपी 15 आर 2080 को समक्ष उपरोक्त गवाहन के जप्त किया जाकर थाना पर अपराध धारा 325 बी एन.एस 4.5.6.9 म.प्र. गौ.वश वध प्रति. अधि., 11 (B) पशु क्रूरता अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये गये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रकरण के फरार आरोपी मोहम्मद साकिर उर्फ शकील कुरैशी उम्र 25 साल नि० मोमिनपुरा सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इसके पूर्व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 137 मोहन मुरारी 03. प्रमोद बागरी 04. आर 403 राहुल 05. आर 1460 प्रेम कुमार।
Post a Comment