जैसीनगर पुलिस ने धोकाधड़ी के आरोपी को गिरिफ्तार कर भेजा जेल

जैसीनगर पुलिस ने धोकाधड़ी के आरोपी को गिरिफ्तार कर भेजा जेल
सागर। थाना जैसीनगर के अपराध क्रमांक 208/22 धारा 420,409,406,34 ताहि के फरार आरोपी राजकुमार यादव पिता रामसिंह यादव उम्र 59 वर्ष निवासी तालचिरी थाना गोपालगंज को आज दिनांक 07/10/24 को ग्राम तालचिरी से गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय ने जेआर पर जेल भेजा.

विवरण - आरोपी राजकुमार यादव ग्राम पंचायत सेमाढाना मे सचिव के पद पर रहते हुये शासकीय राशि 2387200 रूपये का धोकाधड़ी किया था 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैसीनगर उनि रामदीन सिंह,उनि देव सिंह मराबी,प्रआर सतीश श्रीवास्तव, प्रआर सौरभ रैकवार(साइबर सेल),आर.जीतेन्द्र रजक, आर. काज़ी,आर.विनोद सिंह,आर.संदीप सोलंकी, आर. संदीप रैकवार, महिला आर.तपश्या,अनीता की सराहनीय भूमिका रही.

0/Post a Comment/Comments

Domain