राजस्थान स्वीट्स की मिठाई फैक्ट्री पर प्रशासन की कार्रवाई
सागर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर नायब तहसीलदार रितु राय, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय, सहायक खाद्य निरीक्षक निशांत पांडे के द्वारा कार्रवाई की गई।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि राजस्थान स्वीट्स गोदाम , फैक्ट्री स्थान पथरिया जाट में औचक निरीक्षण किया गया , मौके पर मिले मावा , घी एवं मिठाई की सैंपलिंग कराई गई ।उक्त फैक्ट्री ग्राम पथरिया जाट के रहवासी क्षेत्र में निजी आवासीय परिसर में संचालित की जा रही है , निरीक्षण के दौरान पता की फर्म के पास टर्न ओवर के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की परमिशन नहीं है केवल स्टोरेज की परमिशन पाई गई। जिसके तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।
Post a Comment