पुलिस ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर डकैती करने वाला मुख्य आरोपी एवं अन्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर डकैती करने वाला मुख्य  आरोपी एवं अन्य आरोपी गिरफ्तार
लूट डकैती के पेसो से खरीदी गई कार को भी किया जप्त
घटना का विवरण- थाना मोतीनगर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 21.12.2024 को प्रातः करीब 06.00-06. 15 के मध्य फरियादी सुनील लहरवाली निवासी सिंधीकेंप ने अपनी स्कूटी से मोतीनगर क्षेत्र में खुरई रोड ओवर ब्रिज के ऊपर जाते समय रास्ता रोककर आखों में मिर्ची पाउडर डालकर 6350000 (63 लाख 50 हजार) रूपयों से भरे बैग को अज्ञात कुछ लोगों द्वारा लूट कर भाग जाने की घटना की सूचना मोतीनगर पुलिस को दी गई थी जो थाना पर अपराध धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जाकर प्रकरण में आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर लूट किये गये नगदी 45 लाख रूपयों की जप्ती की जाकर अपराध सदर में आरोपी गण द्वारा रास्ता रोककर षडयंत्र पूर्वक योजना बनाकर डकैती कराना व जानते हुये कि पैसा लूट व डकैती का छुपाकर रखना पाये जाने से मामले में धारा 61,126 (2),310(2),317(3) बीएनएस का ईजाफा किया गया। तथा घटना में लिप्त 10 आरोपियों को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी अमन पटैल एंव पवन पटैल दिनांक वक्त घटना से फरार थे।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर बैज्ञानिक सााक्ष्य की मदद से 01. आरोपी अमन उर्फ पूर्वेन्द्र पिता कन्हैया लाल पटेल उम्र 22 साल नि० ग्राम रामपुर रहली जिला सागर 02. पवन पिता इमरत पटेल उम्र 22 साल नि० कनेरा देव सागर को दिनांक 22.01.2025 पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर डकैती की गई शेष रकम के संबध में पूछताछ जारी है। लूट डकैती के पेसो से खरीदी गई कार भी पुलिस द्वारा जप्त की गई है साथ ही मामले में अन्य आरोपी भी बनाए गए है जिसके पास लूट डकैती के पैसे जानते हुए भी अपने पास रखे हैं 
मामले में विवेचना जारी है 

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि गौरव गुप्ता 03. उनि ललित बेदी 05. प्रआर जानकी रमण मिश्रा 06. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 07. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 07. आर दीपक कुमार 08. पवन सिंह 09. आर चंदन बिल्थरे 10. आर अंचल 11. आर प्रेम कुमार।

0/Post a Comment/Comments

Domain