कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। आज प्रथम प्रश्न-पत्र हिंदी का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने अधिकारियों के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ विवेक के वी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और निर्देश दिए कि इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी एवं परीक्षा में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की दायरे में नहीं उपस्थित होना चाहिए।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वह समय पर पुलिस थाना में उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति में ही पेपर के पैकेटे निकालें और केंद्र अध्यक्ष के साथ केंद्र तक ले जाएं और निर्धारित समय तक रुकें।

पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि मंडल परीक्षा के दौरान संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है इसी के साथ 149 परीक्षा केन्द्रों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी 149 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस अभिरक्षा में ही निकले जा रहे हैं और कलेक्टर प्रतिनिधि के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्र तक केंद्र अध्यक्ष के साथ भेजे जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी ने अति संवेदनशील केंद्र लाल स्कूल, सीएम राइज एमएलबी विद्यालय, चमेली चौक हाई स्कूल, पंडित रविशंकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैसे परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

0/Post a Comment/Comments

Domain