स्वस्थ भारत बनाने के लिए योग दिवस पर अधिक से अधिक सहभागिता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं - संभाग कमिश्नर डॉ. रावत

स्वस्थ भारत बनाने के लिए योग दिवस पर अधिक से अधिक सहभागिता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं - संभाग कमिश्नर डॉ. रावत
11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की संभाग कमिश्नर की समीक्षा
सागर। स्वस्थ भारत बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपनी सहभागिता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं। उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने योग दिवस की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर  विनय द्विवेदी, डॉ. धीरेंद्र मिश्रा, एस एस बघेल, आयुष विभाग से डॉक्टर आशीष पटेल सहित अन्य अधिकारी एवं संभाग के संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने 21 जून को 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक सहभागिता हो सके इसके लिए संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने विभाग के अधिक से अधिक पंजीयन कराएं जिसमें की सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक व्यक्ति शामिल होकर योग करें और स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत बनाने के लिए हम सभी को योग अवश्य करना चाहिए जिससे कि स्वस्थ भारत विकसित भारत बन सके। उन्होंने कहा कि पूरे उत्साह एवं मनोभाव से योग दिवस पर स्वेच्छा से योग में शामिल हो।  

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संभाग के सभी नगरीय निकायों के वार्ड, समस्त ग्राम पंचायत, सभी संस्थाओं, स्व-सेवी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्व सहायता समूह के सदस्य, छात्र-छात्राएं योग दिवस के अवसर पर शामिल हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जावे एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराई जावे।

 संभाग कमिश्नर डॉ. रावत ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम दी गई है जिसको हमें सार्थक करना होगा। आयुष विभाग के डॉ. आशीष पटेल ने बताया कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जो निर्देश प्रदान किए गए हैं उसके अनुसार सभी अधिक से अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होकर फोटो आई स्वभाव की साइट पर अपलोड करना होगी। आयुक्त सागर संभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में संभाग के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अध्‍यक्ष जिला योग समिति, रजिस्ट्रार डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, रजिस्ट्रार महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय, छतरपुर, रजिस्ट्रार रानी अवंतिबाई विश्वविद्यालय, सागर, अधिष्ठाता, बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर, आयुक्त नगर पालिक निगम सागर, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सागर संभाग सागर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, सागर संभाग सागर, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर संभाग सागर, क्षेत्रीय संचालक स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें सागर संभाग सागर, जिले में संचालित योग समितियों के प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, समस्‍त एनसीसी अधिकारी (एएनओ), मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी (समस्त), उपसंचालक आयुष विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास (समस्त), जिला शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना समन्वयक (समस्त), जिला अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (समस्त), जिला अधिकारी, आयुष विभाग (समस्त), नोडल/प्राचार्य उच्च शिक्षा, प्राचार्य शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त), मुख्य नगर पालिका अधिकारी (समस्त), विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समस्त) सहित समस्‍त संभागीय अधिकारी मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Domain